CT SCAN Full Form in Hindi : Computed tomography Scan
Computed tomography Scan ct scan का पूरा नाम है यह एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग किसी भी व्यक्ति के अंदरुनी शारीरिक दृश्यों को देखने के लिए किया जाता है इसका अधिकांश उपयोग अस्पतालों में होता है क्योंकि वहां पर कई सारे मरीज ऐसे होते हैं जिनके शरीर के अंदर कुछ खामियों के कारण उनको किसी बीमारी का सामना करना पड़ता है यदि यह बीमारी डॉक्टर के बाहर से देखने पर पकड़ में आ जाती है तो उसे ठीक कर दिया जाता है लेकिन यदि यह बीमारी शरीर के अंदर की बीमारी है जो बाहर से नहीं दिखती तो इसके लिए डॉक्टर को ct scan टेक्नोलॉजी की सहायता लेनी पड़ती है
Ct secn full form : Computed tomography Scan
What is Ct secn
Ct secn एक प्रकार की आधुनिक टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग व्यक्ति के अंदरूनी बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है यह एक प्रकार की मशीन होती है जो वजन में काफी बड़ी होती है इसका आकार गोलाकार होता है जिसके अंदर व्यक्ति को बाहर से एक स्ट्रेचर पर बिठाकर उसके अंदर प्रवेश कराया जाता है सावधानीपूर्वक प्रवेश करवाने के बाद सीटी स्कैन मशीन को चालू किया जाता है
अब इस मशीन के अंदर रेडियोलोजी तरंगे एक पतली सी प्रकाश की छवि के साथ बाहर निकलती है जो शरीर को अंदर तक स्कैन कर लेती है और यह सारी प्रोसेस डॉक्टर को कंप्यूटर पर देखने को मिल जाती है उसके बाद पूरे शरीर की सीटी स्कैन होने के बाद स्कैन होने की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी निकाली जाती है
इस हार्ड कॉपी को एक डॉक्टर विशेषज्ञ के माध्यम से पता लगाया जाता है की इस रिपोर्ट में व्यक्ति को कहां पर प्रॉब्लम है फिर डॉक्टर बताता है कि आखिरकार उस व्यक्ति के शरीर में किस जगह पर यह बीमारी है और इसके माध्यम से डॉक्टर उस व्यक्ति का इलाज करते हैं और उस व्यक्ति को उस बीमारी से छुटकारा मिल जाता है
What is CT scan us for
सिटी स्कैन हमारे लिए एक बहुत ही फायदेमंद टेक्नोलॉजी है के माध्यम से हमारे शरीर की काफी अंदर तक की बीमारियों का सिर्फ कुछ ही देर में पता लगाया जा सकता है और समय रहते उस बीमारी का इलाज किया जा सकता है क्योंकि बाहर से काफी सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं चल पाता है लेकिन सिटी स्कैन करवाने के बाद व्यक्ति को अपनी बीमारी समझ में आ जाती है और वह समय पर उस बीमारी का इलाज ले लेता है और उसे उस बीमारी से छुटकारा मिल जाता है इसलिए यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है
What is the full form of CT and MRI
Ans. Computed tomography Scan and Magnetic Resonance Imaging
Is CT scan and MRI same
Ans. नहीं सीटी स्कैन और एम आर आई बिल्कुल भी सिम नहीं है क्योंकि इन दोनों की प्रोसेस बिल्कुल ही अलग है और उनके काम करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है क्योंकि एक सीटी स्कैन किसी भी व्यक्ति की बॉडी का एक्सरे करता है और एक्स-रे के माध्यम से एक रिपोर्ट तैयार करता है लेकिन एक एम आर आई व्यक्ति के शरीर को स्कैन करने के लिए एक शक्तिशाली चुंबक और रेडियो जैसी तरंगों का इस्तेमाल करता है साथ ही व्यक्ति को सीटी स्कैन कम खर्चे सामान्य खर्चे और बहुत ज्यादा अधिक खर्च में भी सुविधा रात हो जाती है जबकि m.r.i. काफी महंगे होते है
What is full form of MRI
Ans. Magnetic Resonance Imaging
MRI full form
Ans. Magnetic Resonance Imaging
Ct scan full form in English
Ans. Computed tomography Scan
CT scan full form in medical
Ans. Computed tomography Scan
Ct scan full form in Hindi
Ans. Computed tomography Scan
CT scan meaning
Ans. Computed tomography Scan
Conclusions
तो दोस्तों यह Full Form of CT scan लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप पर हमें कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं